उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: ड्रोन से रखी गई पैनी नजर, शांतिपूर्वक हुआ प्रदर्शन - शांतिपूर्वक हुआ प्रदर्शन

यूपी के जालौन में CAA के तहत सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए गए. डीएम डॉ. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

etv bharat
जिला प्रशासन ने ड्रोन से रखी पैनी नजर

By

Published : Dec 20, 2019, 10:33 PM IST

जालौन: नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर प्रदेश के कई हिस्सों में उपद्रव व आगजनी की घटना घटी. सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई चूक न हो जाए, इस बात को लेकर जालौन में डीएम डॉ. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. ड्रोन कैमरे से प्रदर्शन वाले इलाके में पैनी नजर रखी गई. जिला प्रशासन जालौन की सतर्कता के चलते CAA के विरोध में प्रदर्शन शांतिपूर्वक खत्म हो गया. प्रदर्शनकारियों ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा. प्रदर्शन के बाद जालौन जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.

जिला प्रशासन ने ड्रोन से रखी पैनी नजर
यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी ने दिए सुरक्षा के निर्देश
  • यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी ने सुरक्षा के सख्त निर्देश दिए हैं.
  • जालौन नगर में संभावित प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कड़ी चौकसी की.
  • कई इलाकों में पुलिस ने पैदल गश्त किया.
  • पुलिस ने विरोध प्रदर्शन नहीं करने की हिदायत दी.
  • डीएम और एसपी ने ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी.
  • CAA के विरोध में प्रदर्शन शांतिपूर्वक निपट गया.

ये भी पढ़ें: जालौन: 22 दिसम्बर को टीईटी की परीक्षा, प्रशासन ने पूरी कीं तैयारियां

पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है. इसके बावजूद लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों को सूचित कर दिया गया है कि शांतिपूर्वक अपना ज्ञापन दें. फिलहाल जिले में किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है.

-डॉ. मन्नान अख्तर, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details