उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: नाले में पड़ा हुआ मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी - नाले में युवक पड़ा मिला शव

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. मृतक की लाश नाले में पड़ी मिली. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

By

Published : Dec 10, 2019, 2:54 AM IST

जालौन:उरई कोतवाली इलाके में एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला. मामले की सूचना इलाके के लोगों ने पुलिस और परिजनों को दी. परिजन ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
  • मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के कुकरगांव का है, जहां सोमवार शाम ग्रामीणों ने नाले में एक शव पड़ा देखा.
  • मामले की सूचना लोगों ने पुलिस और मृतक के परिजनों को दी.
  • सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई रविवार की सुबह बहन के घर जाने की बात कहकर बीस हजार रुपये लेकर निकला था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा.
  • इसके बाद उसकी काफी खोजबीन की थी लेकिन वह कही नहीं मिला.

मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. सतीश कुमार, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details