उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: हाइवे पर घंटों तक पड़ा रहा प्रवासी श्रमिक का शव, नहीं पहुंची पुलिस - जालौन में सड़क हादसा

यूपी के जालौन में तेज रफ्तार ने प्रवासी श्रमिक को टक्कर मार दी. इस हादसे में श्रमिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. लेकिन, घटना के 5 घंटे बाद भी एट थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

प्रवासी श्रमिक की सड़क हादसे में मौत
प्रवासी श्रमिक की सड़क हादसे में मौत

By

Published : May 13, 2020, 3:55 PM IST

जालौन: जिले में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे के दौरान एक प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई. हादसे के बाद श्रमिक का शव कई घंटों तक हाइवे पर पड़ा रहा. सूचना मिलने के बाद भी कोई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों को इससे अवगत कराया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रवासी श्रमिक की हाइवे पर हुई मौत
उरई मुख्यालय से 22 किमी दूर झांसी-कानपुर एनएच 27 से होकर कामगार मजदूरों के घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को कुछ मजदूर डीसीएम में सवार होकर मुंबई से सुलतानपुर जा रहे थे. रास्ते में एट थाना क्षेत्र में एनटीपीसी प्लांट के पास एक प्रवासी श्रमिक शौच के लिए डीसीएम से नीचे उतरा, इस दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई

वहीं 5 घंटे बीत जाने के बावजूद भी एट थाना पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. घटना की जानकारी सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को हुई तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल पुलिस और प्रशासन को अवगत कराया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details