जालौनः उरई कोतवाली क्षेत्र के इकलासपुरा बाईपास के पास एक युवक का शव नाले में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई.
नाले में मिला युवक का शव, कस्बे में हड़कंप - इकलासपुरा बाईपास
जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को नाले में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त कर ली गई है.
मामला उरई मुख्यालय में सपा कार्यालय के पास इकलासपुरा मोहल्ले का है, जहां नाले में एक युवक का शव पानी में उतरा रहा था. स्थानीय लोगों ने नाले में शव देख सन्न रह गये. आसपास के लोगों को इसके बारे में जानकारी देने के साथ पुलिस को अवगत कराया गया. जानकारी मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
शव की शिनाख्त जयंत कुमार के रूप में हई है. यह युवक सपा कार्यालय के पास का रहने वाला है. शराब के नशे में नाले में गिरने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल, मौत को लेकर हर पहलू से जांच की जा रही है.
संतोष कुमार, सीओ