उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: व्यक्ति की आंखें फोड़ कर निर्मम हत्या, खेत में मिला शव - crime in jalaun

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. इस व्यक्ति का शव खेत में मिला है. उसकी दोनों आखें फोड़ दी गयी हैं और शरीर पर चोट के निशान भी हैं.

खेत में मिला शव
खेत में मिला शव

By

Published : Jun 15, 2020, 5:54 PM IST

जालौन: कोंच थाना क्षेत्र में आराजी लाइन में एक व्यक्ति की आंखें फोड़ कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कोंच कोतवाली क्षेत्र के आराजी लाइन में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. दरअसल, मोहल्ले के रहने वाले इकराम कुरैशी का शव 33 केवीए विद्युत पावर हाउस के पीछे एक खेत में पड़ा हुआ मिला. शव इतना क्षत-विक्षत हालत में था कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को खेत में शव पड़े होने की सूचना दी. इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू की.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इकराम कुरैशी के 14 वर्षीय पुत्र के अनुसार उनके पिता को दो लोग शाम को लेकर गए थे, लेकिन वह वापस नहीं आए और अब उनका शव मिला है. मृतक की उम्र 45 से 50 वर्ष के करीब है. मृतक इकराम कुरैशी के सिर के पीछे गहरी चोट का निशान है और गले में रस्सी बांधकर मृतक को घसीटा गया है. मौके पर डॉग स्क्वायड, स्वॉट और सर्विलांस की टीम जांच पड़ताल कर रही है. एसपी डॉ. सतीश कुमार ने कहा कि फिलहाल मृतक के परिजनों की तरफ से नामजद तहरीर नहीं दी गई है. साक्ष्यों और हत्या के घटनाक्रम को देखते हुए कड़ी से कड़ी जोड़ी जा रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर पुलिस सलाखों के पीछे भेज देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details