जालौन :जिले में बुधवार को झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार डीसीएम खड़े डंपर में पीछे से टकरा गई. इसमें महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि डीसीएम में सवार 11 अन्य लोगों में पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देख चीख-पुकार मच गई. एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई (Medical College Orai) में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक होने पर झांसी रेफर कर दिया.
घटना उरई मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़ा गांव स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास की है. बताया गया कि एक डीसीएम से कुछ मजदूर पूना से अपने घर सिद्धार्थ नगर जा रहे थे. जब डीसीएम झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 के मध्य बनने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास पहुंची तभी डीसीएम चला रहे चालक को अचानक नींद आ गई. इस कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास खड़े डंपर में डीसीएम पीछे से टकरा गई. इस हादसे में डीसीएम में सवार 11 लोगों में एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.