जालौनः पुलिस ने पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए टॉप टेन और जिला बदर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी के तहत डकोर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर घटना को अंजाम देने जा रहे जिला बदर टॉप टेन अपराधी को घेराबंदी कर मुठभेड़ करते हुए शातिर अभियुक्त निर्दोष राजपूत को गिरफ्तार किया है. इसके पास से अवैध देसी तमंचे के साथ 2 कारतूस बरामद किया है. अभियुक्त के ऊपर तीन दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं. पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, जिला बदर अपराधी गिरफ्तार - जिला बदर आरोपी गिरफ्तार
डकोर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर घटना को अंजाम देने जा रहे जिला बदर टॉप टेन अपराधी को घेराबंदी कर मुठभेड़ करते हुए शातिर अभियुक्त निर्दोष राजपूत को गिरफ्तार किया है. इसके पास से अवैध देसी तमंचे के साथ 2 कारतूस बरामद किया है.
पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने जिले के वांछित और अपराधिक लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की थी. इसमें निर्दोष राजपूत निवासी खरका को 26 अक्टूबर 2020 को जिलाधिकारी के निर्देश पर 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया गया था, लेकिन डकोर थाना पुलिस की सतर्कता के चलते खरका की ओर जाने वाली सड़क पर बालू खदान मोड़ के पास शातिर अभियुक्त किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़ा था.
तभी डकोर पुलिस के मुखबिर की सटीक सूचना पर अभियुक्त की घेराबंदी की गई. इसकी जानकारी शातिर बदमाश को हुई. इस पर निर्दोष सिंह राजपूत ने पुलिस पर फायर कर दिया. डकोर थाना अध्यक्ष ने बड़ी सूझबूझ से शातिर अभियुक्त के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बिना किसी नुकसान के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए.