उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटकर किया अधमरा - young man beaten in jalaun

जालौन के उरई मुख्यालय में दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए अधमरा कर दिया. इसकी शिकायत पीड़ित ने एसपी से की. सीओ ने कहा कि मामला पुराना है. एफआईआर पहले ही दर्ज हो चुकी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

एसपी से मिला पीड़ित.
एसपी से मिला पीड़ित.

By

Published : Mar 5, 2021, 5:34 PM IST

जालौन:उरई मुख्यालय में दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए अधमरा कर दिया. इसकी शिकायत लेकर पीड़ित परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा, जहां उसने आपबीती बताई. मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.

यह है मामला

मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के ठडेश्वरी मंदिर का है. दो मार्च को रामनगर लक्ष्मी मंदिर के पास रहने वाला योगेश प्रजापति दर्शन करने के लिए ठड़ेश्वरी मंदिर गया हुआ था. बीच रास्ते में विजय द्विवेदी, राम पंडित, राहुल राजपूत, तरुण यादव अभय सेंगर, पवन नायक, सोम यादव और प्रिंस दिवाकर उससे गाली-गलौच करने लगे. इसका विरोध पीड़ित ने किया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और अधमरा कर दिया. इससे उसके शरीर पर काफी चोटें आईं. शोरगुल सुनकर आस-पड़ोस के लोग घटना स्थल पर पहुंचे. भीड़ देखकर मारपीट करने वाले लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए. इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की थी, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. कार्रवाई न होने से परेशान पीड़ित परिजनों के साथ आज एसपी ऑफिस पहुंचा और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई.

पढ़ें:अयोध्या से नेपाली नागरिक सलीम गिरफ्तार, नेटबैंकिंग से करता था विदेशों में पैसा ट्रांसफर

सीओ ने दी जानकारी

इस मामले में उरई क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि मामला पुराना है, जिसका वीडियो आज वायरल हुआ है, लेकिन एफआईआर पहले ही दर्ज हो चुकी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस मारपीट में आत्महत्या करने वाले हेड कॉन्स्टेबल के पुत्र का भी नाम आया है. इस पर क्षेत्राधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details