जालौन:उरई मुख्यालय में दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए अधमरा कर दिया. इसकी शिकायत लेकर पीड़ित परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा, जहां उसने आपबीती बताई. मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.
यह है मामला
मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के ठडेश्वरी मंदिर का है. दो मार्च को रामनगर लक्ष्मी मंदिर के पास रहने वाला योगेश प्रजापति दर्शन करने के लिए ठड़ेश्वरी मंदिर गया हुआ था. बीच रास्ते में विजय द्विवेदी, राम पंडित, राहुल राजपूत, तरुण यादव अभय सेंगर, पवन नायक, सोम यादव और प्रिंस दिवाकर उससे गाली-गलौच करने लगे. इसका विरोध पीड़ित ने किया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और अधमरा कर दिया. इससे उसके शरीर पर काफी चोटें आईं. शोरगुल सुनकर आस-पड़ोस के लोग घटना स्थल पर पहुंचे. भीड़ देखकर मारपीट करने वाले लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए. इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की थी, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. कार्रवाई न होने से परेशान पीड़ित परिजनों के साथ आज एसपी ऑफिस पहुंचा और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई.