जालौन:उरई पालिका के वार्ड नंबर 14 में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा जलभराव की समस्या को देखने के लिए गए हुए थे. उनके ऊपर सभासद प्रतिनिधि ने अचानक फायरिंग कर दी, जिसमें अध्यक्ष बाल-बाल बच गए.
जानें क्या है मामला-
- उरई नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 14 में पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या आ रही थी.
- इस समस्या के निदान के लिए नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा ने कर्मियों के साथ वार्ड नंबर 14 गए हुए थे.
- वहां बनने वाले सीसी रोड और जलभराव की समस्या के बारे में वार्ड वासियों से बात कर रहे थे.
- वार्ड नंबर 20 के सभासद प्रतिनिधि नीरज राजपूत वहां पहुंचकर अभद्रता पर उतारू हो गए.
- अनिल बहुगुणा ने विरोध किया तो नीरज राजपूत ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी.
- फायरिंग में पालिकाध्यक्ष बाल-बाल बच गए और अपनी जान बचाकर कोतवाली पहुंचे.