जालौनःउरई मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बीहड़ का एक परिषदीय विद्यालय मजीठ गांव के बच्चों के लिए किसी सौगात से कम नहीं हैं. यह स्कूल शिक्षा और सुविधाओं को मामले में कान्वेंट स्कूल जैसा है. इस स्कूल की सूरत बदली है योगी आदित्यनाथ सरकार की ऑपरेशन कायाकल्प योजना से.
मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव और ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह बेरा ने इस स्कूल का निरीक्षण किया तो वह भी यहां की सुविधाएं देखकर प्रभावित नजर आए. स्कूल में बच्चों को हरियाली का अहसास कराने के लिए चारों तरफ पौधे रोपे गए हैं. इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम समेत कई शख्सियों की वॉल पेंटिंग भी बनाई गई है ताकि बच्चे इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें.
यहां के हेड मास्टर उदय करण राजपूत ने बच्चों को स्तरीय शिक्षा दिलाने के लिए यह पहल की है. उन्हीं के प्रयास से स्कूल का ऐसा कायाकल्प हो सका है.