जालौन: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में हाई अलर्ट होने के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने उरई के विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता बैठक बुलाई गई. सीएमओ डॉ.अल्पना बरतारिया ने बताया कि शासन के रिपोर्ट पर विदेश यात्रा कर लौट रहे लोगों की खास मॉनिटरिंग की जा रही है.
स्पेन, फ्रांस, इटली, ईरान, जर्मनी, जापान और साउथ कोरिया से आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए खास कोरांटीन वार्ड बनाया गया है. यहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा दस्तक अभियान के जरिए 575 ग्राम पंचायतों में आशा बहुओं द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा. वहीं बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग भी कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जानकारियां प्रदान करेंगे.
सीएमओ डॉ.अल्पना बरतारिया ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक करें. गांव-गांव जाकर इसके लक्षण के बारे में जानकारियां दें. सीएमओ ने बताया कि किसी को सूखी खांसी या सिर में दर्द या बुखार आ रहा है तो, वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं. उसे किसी प्रकार से कोई डरने की जरूरत नहीं है.