उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: ड्यूटी पर तैनात सिपाही के लिए काल बना गिट्टी का टुकड़ा, तोड़ा दम - lockdown in jalaun

उत्तर प्रदेश के जालौन स्थित यमुना ब्रिज चेक पोस्ट पर तैनात एक सिपाही की सिर पर चोट लगने से मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब बालू से लदे ट्रक का टायर फट गया और सड़क पर पड़ी गिट्टी उछलकर सिपाही के सिर पर जा लगी.

यमुना ब्रिज पर तैनात सिपाही की पत्थर लगने से मौत.
यमुना ब्रिज पर तैनात सिपाही की पत्थर लगने से मौत.

By

Published : Apr 26, 2020, 5:08 PM IST

जालौन: कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत यमुना ब्रिज चेक पोस्ट पर ड्यूटी में तैनात एक सिपाही की सिर पर चोट लगने से मौत हो गई. घटना तड़के सुबह पांच बजे की है, जब बालू से लदा ट्रक कानपुर देहात की तरफ जा रहा था. अचानक ट्रक का टायर फटने से रोड पर पड़ी गिट्टी उछलकर सिपाही के सिर पर जा लगी, जिससे चेकपोस्ट की बेंच पर बैठा सिपाही बुरी तरह घायल हो गया.

यमुना ब्रिज पर तैनात सिपाही की पत्थर लगने से मौत.

ट्रक का टायर फटने से हुआ हादसा
हादसा उस वक्त का है, जब यमुना ब्रिज पर बने चेक पोस्ट पर तैनात सिपाही राजनंदन बेंच पर बैठा हुआ था. तभी कानपुर देहात की तरफ जा रहे ट्रक का अचानक एक टायर फटने से रोड पर पड़ी गिट्टी उछलकर सिपाही के सिर पर जा लगी, जिससे घायल सिपाही मौके पर बेहोश हो गया.

कानपुर ले जाते वक्त सिपाही ने तोड़ा दम
आनन-फानन में सिपाही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन बीच रास्ते में पहुंचते ही सिपाही ने दम तोड़ दिया.

प्रयागराज का रहने वाला था सिपाही
मृतक सिपाही कानपुर देहात में तैनात था, लेकिन लॉकडाउन के कारण दोनों जिलों की क्रॉस चेकिंग होने पर सिपाही की ड्यूटी कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत यमुना ब्रिज चेक पोस्ट पर लगाई गई थी. मृतक सिपाही राजनंदन पटेल 2018 बैच का सिपाही था जो प्रयागराज में कोरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोस्तरा गांव का रहने वाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details