उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: कांग्रेसियों ने लगाई दुकान, 50 रुपए प्रति किलो बेचा प्याज - प्याज की बढ़ी कीमत

उत्तर प्रदेश के जालौन में प्याज की बढ़ती कीमतों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कांग्रेसियों ने प्याज की दुकान लगाई. उरई क्षेत्र के गांधी चबूतरा पर लोगों को 50 रुपए किलो प्याज बेचा. सस्ते रेट पर प्याज मिलने की खबर सुनकर भारी संख्या में लोग प्याज खरीदने पहुंच गए.

ETV BHARAT
कांग्रेसियों ने 50 रुपये किलो बेचा प्याज

By

Published : Dec 8, 2019, 3:12 PM IST

जालौन:उरई मुख्यालय के गांधी चबूतरे पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुज मिश्रा की अध्यक्षता में सस्ते प्याज की दुकान लगाई गई. कांग्रेसियों ने सस्ते प्याज की दुकान लगाकर लोगों को 50 रुपए किलो में प्याज बेचा. धीरे-धीरे सस्ते प्याज की खबर फैलने के साथ लोगों की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई. हालांकि कांग्रेसियों का लाया गया 200 किलो प्याज मात्र आधे घंटे में ही बिक गया. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि सरकार प्याज को सस्ता करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.

कांग्रेसियों ने 50 रुपये किलो बेचा प्याज

खास बातें-

  • प्याज की बढ़ती कीमतों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कांग्रेसियों ने प्याज की दुकान लगाई.
  • उरई क्षेत्र के गांधी चबूतरा पर कांग्रेसियों ने लोगों को 50 रुपए किलो प्याज बेचा.
  • सस्ते रेट पर प्याज मिलने की खबर सुनकर भारी संख्या में लोग प्याज खरीदने पहुंच गए.
  • धीरे-धीरे सस्ते प्याज की खबर फैलने के साथ लोगों की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई.
  • देखते ही देखते कांग्रेसियों का लाया 200 किलो प्याज मात्र आधे घंटे में ही बिक गया.
  • वहीं सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार प्याज को सस्ता करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.


मोदी सरकार फेल साबित हो रही है. महंगाई आसमान छू रही है सरकार के द्वारा सिर्फ जुमला बाजी की जा रही है. और प्याज को सस्ता करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. देश में और प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ हेलीकॉप्टर से यहां से वहां दौरे कर रहे हैं. सरकार को चाहिए कि सरकारी काउंटर खुलवा कर लोगों को रियायती दर पर प्याज उपलब्ध कराया जाए.
अनुज मिश्रा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details