जालौन : गरौठा भोगनीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी बृजलाल खाबरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही गरीब परिवारों को न्याय योजना के रुपये दिए जाएंगे.
जालौन : कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा, गरीबों को मिलेंगे न्याय योजना के रुपये - congress candidate
जालौन में कांग्रेस के प्रत्याशी बृजलाल खाबरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला. साथ ही राहुल गांधी की गरीब को आय वाली योजना के बारे में भी बताया.
गरौठा भोगनीपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी बृजलाल खाबरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही 5 करोड़ परिवारों को 72 हजार रुपये दिए जाएंगे और यह पैसा महिलाओं के खाते में सीधा जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों से बात करके इस तरह का कदम उठाया गया है.
बृजलाल खाबरी ने कहा कि बीजेपी ने 15 लाख रुपये देने और दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी वह आज तक पूरा नहीं हो सकी, लेकिन कांग्रेस जो वादा करती है उसे पूरा करती है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही कांग्रेस ने जो जनता से वादे किए थे उसको 24 घंटे के अंदर पूरा करने का दम दिखाया है.