उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना किया दुष्वार, पारा 5 डिग्री के नीचे पहुंचा - उत्तर प्रदेश खबर

जालौन में कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. छाए घने कोहरे से लोग घरों में ही दुबके पड़े है. न्यूनतम पारा 5 डिग्री से भी कम हो गया है, जिससे विजिबिलिटी में कमी आई है.

ETV BHARAT
कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना किया दुष्वार

By

Published : Dec 28, 2019, 11:52 AM IST

जालौन: सुबह से ही घने कोहरे की चादर ने जिले की रफ्तार को धीमा कर दिया है. शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं. घने कोहरे के चलते सड़कों पर सन्नाटा फैला हुआ है. लोग घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. जिले में लेखपालों की हड़ताल के चलते सड़कों पर अलाव की व्यवस्था में कमी आई है.

कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना किया दुष्वार

कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल

  • कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना दुष्वार कर दिया है.
  • हड्डियों को गलाती इस ठंड में लोग घर से बाहर निकलना नहीं चाहते.
  • घने कोहरे से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
  • घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी में कमी आई है.
  • जिससे सड़कों पर दुर्घटना की संभावनाए बढ़ गई है.
  • न्यूनतम पारा 5 डिग्री से भी नीचे चला गया है.

इसे भी पढ़ें-जालौन: 15 हजार के इनामी शातिर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा

सड़कों पर चल रहे वाहनों को कम विजिबिलिटी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. लोग ठंडी से बचने के लिए ईधन का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं प्रशासन ने रूह कंपाती इस ठंड में लोगों की सुविधा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details