जालौन: सुबह से ही घने कोहरे की चादर ने जिले की रफ्तार को धीमा कर दिया है. शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं. घने कोहरे के चलते सड़कों पर सन्नाटा फैला हुआ है. लोग घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. जिले में लेखपालों की हड़ताल के चलते सड़कों पर अलाव की व्यवस्था में कमी आई है.
कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल
- कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना दुष्वार कर दिया है.
- हड्डियों को गलाती इस ठंड में लोग घर से बाहर निकलना नहीं चाहते.
- घने कोहरे से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
- घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी में कमी आई है.
- जिससे सड़कों पर दुर्घटना की संभावनाए बढ़ गई है.
- न्यूनतम पारा 5 डिग्री से भी नीचे चला गया है.