उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: सीएम योगी ने बुंदेलखंड के पहले पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का किया उद्घाटन

यूपी के जालौन में सीएम योगी ने बुंदेलखंड के पहले पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी पुलिस ने कुंभ मेले, वाराणसी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और लोकसभा चुनाव अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है.

सीएम योगी ने बुंदेलखंड के पहले पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का किया उद्घाटन .

By

Published : Sep 1, 2019, 8:34 PM IST

जालौन: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जालौन के मंगरोल में बुंदेलखंड का पहला पुलिस प्रशिक्षण सेंटर का शुभारंभ किया. सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से दोपहर 3 बजे के करीब जालौन के मंगरोल पहुंचे. यहां पुलिस कर्मियों ने मुख्यमंत्री को सलामी दी. इसके बाद वैदिक रीति रिवाज से पुलिस प्रशिक्षण का सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ डीजीपी ओम प्रकाश सिंह, प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी के अलावा मंडल और जिले स्तर के आला अधिकारी मौजूद रहे.

सीएम योगी ने बुंदेलखंड के पहले पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का किया उद्घाटन .

उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर कालपी तहसील के मंगरोल गांव में बुंदेलखंड का पहला पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से किया. मुख्यमंत्री अपने तय समय से डेढ़ घंटा देरी से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मांगरोल पहुंचे, जहां उन्होंने जवानों से सलामी लेकर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया.इसके बाद ट्रेनिंग ले रहे 400 कैडेटों को संबोधित किया.

यूपी पुलिस को और अधिक आधुनिक बनाने में जुटी सरकार
अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि प्रदेश की सरकार पुलिस को आधुनिक बनाने में जुटी हुई है और उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुंभ मेले, बनारस में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश पुलिस की सराहनीय भूमिका रही है.

पढ़ें-लखनऊ: गर्भवती माताओं को गोदभराई में मुख्यमंत्री ने दिया पौष्टिक आहार

प्रदेश सरकार ढाई साल में पुलिस में 75 हजार भर्ती कर चुकी हैं और 50 हजार भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही सरकार ने पुलिस की भर्ती पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई है. उन्होंने बताया अपराध करने के तरीके बदलते जा रहे हैं, इसलिए पुलिसकर्मियों को उसी हिसाब से अपने आप को सक्षम बनाने की जरूरत है. जिसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे आधुनिकीकरण के साथ आगे बढ़ रही है.

बता दें कि 2013 में जालौन के मांगरोल में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की नींव रखी गई थी. मंगरोल में बना पुलिस ट्रेनिंग सेंटर 800 जवानों को प्रशिक्षित करेगा और इसकी लागत 350 करोड़ आई है. इन जवानों को प्रशिक्षण देने के लिए 12 क्लास रूम बनाए गए हैं. इसके अलावा 600 जवानों के लिए आवास बनकर कर तैयार भी हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details