जालौन: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जालौन के मंगरोल में बुंदेलखंड का पहला पुलिस प्रशिक्षण सेंटर का शुभारंभ किया. सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से दोपहर 3 बजे के करीब जालौन के मंगरोल पहुंचे. यहां पुलिस कर्मियों ने मुख्यमंत्री को सलामी दी. इसके बाद वैदिक रीति रिवाज से पुलिस प्रशिक्षण का सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ डीजीपी ओम प्रकाश सिंह, प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी के अलावा मंडल और जिले स्तर के आला अधिकारी मौजूद रहे.
उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर कालपी तहसील के मंगरोल गांव में बुंदेलखंड का पहला पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से किया. मुख्यमंत्री अपने तय समय से डेढ़ घंटा देरी से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मांगरोल पहुंचे, जहां उन्होंने जवानों से सलामी लेकर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया.इसके बाद ट्रेनिंग ले रहे 400 कैडेटों को संबोधित किया.
यूपी पुलिस को और अधिक आधुनिक बनाने में जुटी सरकार
अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि प्रदेश की सरकार पुलिस को आधुनिक बनाने में जुटी हुई है और उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुंभ मेले, बनारस में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश पुलिस की सराहनीय भूमिका रही है.