जालौनःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने झांसी मंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों की वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक की, जिसमें जालौन जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. साथ ही हर घर नल योजना को बुंदेलखंड में प्राथमिकता के तहत पूरा करने की बात कही.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जालौन की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, एडीएम पूनम निगम, सीएमओ एन.डी शर्मा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दुजेंद्र नाथ के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान जालौन में कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली. वहीं, पुलिस अधीक्षक से कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी लेकर अपराधियों पर की जाने वाली कार्रवाई की बात पूछी.
पढ़ेंः सपा के पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में कराए जा रहे विकास कार्यों को तेजी से लाने के निर्देश दिए. इसके अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट मांगी. हर घर जल नल योजना को जल्द से जल्द कराने के भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, सरकार द्वारा 100 दिन की जो रूपरेखा तैयार की गई है, उस आधार पर विकास कार्य होना चाहिए. वहीं, अपराधियों के खिलाफ जीरो टोलरेंस पर काम किया जाए. जनपद में महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाए और आपराधिक घटनाओं को करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को बेहतर स्वास्थ सेवा देने के निर्देश दिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप