जालौन: NH-27 पर टायर बदल रहे क्लीनर को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा - एनएच-27
जालौन स्थित एट थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-27 पर ट्रक का टायर बदल रहे क्लीनर को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है.
सड़क हादसे में ट्रक क्लीनर की मौत.
जालौन:एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-27 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रक का पंचर टायर बदल रहे क्लीनर को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: जालौन: NH 27 पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक की मौत, 9 घायल
राहगीरों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही टक्कर मारने वाले डंपर को कब्जे में लेने के बाद फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.