जालौनः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री ने झांसी मंडल की समीक्षा बैठक करते हुए जनपद जालौन के विकास कार्यों की रिपोर्ट ली. इस दौरान डीएम ने जिले में हो रहे विकास कार्यों के बारे में सीएम को जानकारी दी. सीएम ने विकास परियोजनाओं के लिए अतिशीघ्र नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने की बात कही.
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि जनपद में 60 करोड़ की लागत से तीन मुख्य मार्ग निर्माणाधीन हैं. इनका कार्य तेज गति से कराया जा रहा है. जिले में सेतु निगम के जरिए तीन पुलों का निर्माण कराया जा रहा है. बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे में भूमि का क्रय 97% किया जा चुका है और उसका भुगतान किसानों के खातों में पहुंचा दिया गया है.
बैठक मैं मौजूद जनप्रतिनिधि सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि उरई शहर में पेयजल और रोड की समस्या को मुख्यमंत्री के सामने रखा. विधायक ने कौंच नगर पंचायत में सामुदायिक शौचालय एवं सिंचाई के साधन ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जाने की मांग की. साथ ही जनपद के बच्चों के लिए केंद्रीय विद्यालय खोलने के साथ जिला अस्पताल उरई में सर्जन की कमी के लिए डॉक्टर की मांग की. वहीं जो किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि से छूट गए हैं, उन्हें जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री के सामने बात रखी.