जालौन: पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. वहीं जिले के कौंच रेंज के अंतर्गत चकधारी जरा गांव में खेत के किनारे खड़े प्रतिबंधित 100 से अधिक हरे पेड़ों को बिना अनुमति के काटा गया. मुख्य वनाधिकारी ने जांच कराकर उपरोक्त लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही है.
जालौन: अवैध तरीकों से की गई पेड़ों की कटाई, वन अधिकारी ने दिए जांच के आदेश - अवैध तरीके से की जा रही पेड़ों की कटाई
यूपी के जालौन में पर्यावरण दिवस के दिन अवैध तरीकों से पेड़ों की कटाई की गई. इसी के मद्देनजर वन अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के अंतर्गत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नदीगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कौंच रेंज के चकधारी जरा गांव में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिए अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई की गई. यह पेड़ सरदार सिंह नाम के व्यक्ति के खेत में हैं, जिसे अवैध रूप से काटा गया.
मुख्य वन अधिकारी अंकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध रूप से नीम, महुआ, बबूल और आम के हरे पेड़ों की कटान की सूचना वन विभाग को प्राप्त हुई है. इसकी जांच रेंजर को दी गई है. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के अंतर्गत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.