उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जालौन : ओवरलोडेड ट्रकों पर कसेगा शिकंजा, डीएम ने बनाया प्लान

By

Published : May 20, 2019, 5:06 PM IST

जिलाधिकारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष बैठक बुलाई. इसमें उन्होंने एआरटीओ व अन्य अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही बालू लोडेड ट्रकों की निगरानी के लिए आठ-आठ घंटे चेकिंग करने का भी आदेश दिया.

बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कई निर्देश.

जालौन :जिले में बालू से भरे ट्रकों में ओवरलोडिंग की समस्या को रोकने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई. इसमें एआरटीओ और पुलिस विभाग की ओर से दुर्घटनाओं को रोकने के किए गए कार्यों की समीक्षा भी की.

बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कई निर्देश.

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की ओर

  • सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं और ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त अभियान चलाने को लेकर बैठक आयोजित.
  • अन्य जनपदों के पार्टियों के साथ मिलकर राठ मोहाना, घाट कदौरा और जोल्हूपुर मार्ग पर आठ-आठ घंटे की चेकिंग कर बालू से भरे ओवरलोड ट्रकों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए.
  • किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मौत होने पर एक हफ्ते के अंदर 25 हजार रुपये दिए जाएंगे.
  • स्कूलों में जाकर अनरजिस्टर्ड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए.
  • घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details