जालौन:कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया है कि गांव में वापस आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जाए. इसके लिए सरकारी स्कूलों और भवनों को आइसोलेशन वार्ड में बदलने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते प्रत्येक ग्राम पंचायत में एंटी लारवा फॉगिंग का छिड़काव कराना सुनिश्चित किया गया है. साथ ही ग्राम पंचायतों में जन समुदाय को हैंडवॉशिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
सफाई कर्मचारियों को नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और साफ-सफाई के सख्त निर्देश दिए गए हैं. ग्राम पंचायत सचिव और सफाई कर्मचारी को विशेष तौर पर यह निर्देश दिया गया गया है कि यदि ग्राम पंचायत स्तर से कोई व्यक्ति बाहर से आया है और उस शख्स में बुखार, खांसी जैसे लक्षण दिखते हैं तो तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के साथ संबंधित अधिकारी को जानकारी उपलब्ध कराई जाए.
ग्रामीण स्तर पर सरकारी भवनों और स्कूलों को इस बीमारी की खतरे को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे विषम परिस्थितियों में निपटा जा सके.
इसे भी पढ़ें:-जालौन: कोरोना को लेकर यूपी-एमपी बॉर्डर पर कड़ी चौकसी, लोगों को भेजा रहा है वापस