उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कई योजनाओं का किया शुभारंभ - स्वामी प्रसाद मौर्य ने योजनाओं का किया शुभारंभ

यूपी के झांसी मंडल के 8,938 लाभार्थियों को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने करोड़ों की सौगात दी. उन्होंने 292 छात्राओं और श्रमिकों को साइकिल भी बांटी. इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा पर जमकर तंज कसा.

etv bharat
लाभार्थियों को मिली करोड़ों की सौगात

By

Published : Mar 23, 2021, 10:20 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 10:58 PM IST

जालौन: जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में पहुंचे श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में झांसी मंडल के तीन जिले जालौन, ललितपुर और झांसी के लाभर्थियों को सौगात दी, जिसमें 9 योजनाओं में 8,938 लाभार्थियों को 5 करोड़ 32 लाख 75 हजार 306 रुपये का लाभ पहुंचाया गया. साथ ही 292 छात्राओं और श्रमिकों को साइकिल भी बांटी गई.

14 जोड़ों की कराई गई शादी
योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद 14 जोड़ों का रीति रिवाज से सामूहिक विवाह किया गया. सभी जोड़ों को 65-65 हजार की आर्थिक सहायता दी गई.

सपा और बसपा पर कसा तंज
कार्यक्रम में मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए सपा-बसपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि श्रमिकों की साइकिल को सपा की लाल टोपी वाले ले जाते थे. साथ ही पुरानी पार्टी बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि मायावती को बहुजन समाज की नहीं खुद की चिंता रहती है. बहुजन समाज की सबसे बड़ी दुश्मन मायावती खुद हैं. मायावती को जीते हुए सांसद, विधायक की चिंता नहीं रहती. उन्हें सिर्फ अपनी तिजोरी मजबूत रहने की चिंता रहती है.

Last Updated : Mar 23, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details