जालौन: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड में पिछड़ेपन और कुशासन का अंत और विकास व सुशासन का उदय हुआ. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे विकास की रफ्तार को तेज करेगा और इस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का माध्यम बनेगा. यही है 'नए यूपी का नया बुंदेलखंड' है. 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे' एवं 'इंडस्ट्रियल कॉरिडोर' के निर्माण से प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के कायाकल्प का संकल्प अब फलीभूत हो रहा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड के विकास का जीवंत प्रमाण है. यह एक्सप्रेसवे क्षेत्र को नई पहचान दिलाकर यहां औद्योगिक निवेश को आमंत्रित करने का नया माध्यम बनेगा.