ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे विकास का जीवंत प्रमाण है: सीएम योगी - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

जालौन में पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन किया. इस दौरान मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे.

etv bharat
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सीएम योगी
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 1:51 PM IST

जालौन: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड में पिछड़ेपन और कुशासन का अंत और विकास व सुशासन का उदय हुआ. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे विकास की रफ्तार को तेज करेगा और इस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का माध्यम बनेगा. यही है 'नए यूपी का नया बुंदेलखंड' है. 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे' एवं 'इंडस्ट्रियल कॉरिडोर' के निर्माण से प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के कायाकल्प का संकल्प अब फलीभूत हो रहा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड के विकास का जीवंत प्रमाण है. यह एक्सप्रेसवे क्षेत्र को नई पहचान दिलाकर यहां औद्योगिक निवेश को आमंत्रित करने का नया माध्यम बनेगा.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालौन पहुंचे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन

सीएम योगी ने कहा कि पूरे बुंदेलखंड वासियों को हृदय से धन्यवाद देता हूं. कोरोना के बावजूद एक्सप्रेसवे का काम 28 महीने में पूरा हुआ है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे' को हरा-भरा बनाने हेतु इसके दोनों किनारों पर सात लाख पौधे लगाए जाएंगे. जनपदों से गुजरने वाला यह एक्सप्रेसवे आवागमन में सुधार करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सहायक सिद्ध होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 16, 2022, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details