जालौन:भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव को लेकर शुक्रवार को उरई के कोंच रोड स्थित श्री राम पैलेस में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में भाजपा के संगठन से जुड़े मंडल स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे, वहीं कार्यशाला में आगामी सितंबर माह में होने वाले बूथ स्तर मंडल स्तर और जिला अध्यक्ष चुनाव के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई.
राम पैलेस में कार्यशाला का किया गया आयोजन
जिले के उरई में कानपुर- बुंदेलखंड क्षेत्र के महामंत्री भवानी सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जालौन के चुनाव प्रभारी भी मौजूद रहे और कार्यशाला में संगठन से जुड़े लोगों से चुनाव के बारे में चर्चा की गई और इससे जुड़ी जिम्मेदारी भी भाजपा के पदाधिकारियों को दी गई. साथ ही कार्यशाला में कहा गया कि संगठन के चुनाव में जो जिम्मेदारी पदाधिकारियों को दी गई है उसे अच्छी तरह से निभाएं.