उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: भाजपा में संगठनात्मक चुनाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन - kanpur - undelkhand region general secretary bhavani singh

यूपी के जालौन स्थित उरई में बीजेपी ने संगठनात्मक चुनाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में कानपुर- बुंदेलखंड क्षेत्र के महामंत्री भवानी सिंह ने अध्यक्षता की. कार्यशाला में संगठन से जुड़े लोगों से चुनाव के बारे में चर्चा की गई.

भाजपा में संगठनात्मक चुनाव को लेकर कार्यशाला का किया गया आयोजन

By

Published : Aug 30, 2019, 3:19 PM IST

जालौन:भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव को लेकर शुक्रवार को उरई के कोंच रोड स्थित श्री राम पैलेस में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में भाजपा के संगठन से जुड़े मंडल स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे, वहीं कार्यशाला में आगामी सितंबर माह में होने वाले बूथ स्तर मंडल स्तर और जिला अध्यक्ष चुनाव के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

उरई में हुआ कार्यशाला का आयोजन.

राम पैलेस में कार्यशाला का किया गया आयोजन
जिले के उरई में कानपुर- बुंदेलखंड क्षेत्र के महामंत्री भवानी सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जालौन के चुनाव प्रभारी भी मौजूद रहे और कार्यशाला में संगठन से जुड़े लोगों से चुनाव के बारे में चर्चा की गई और इससे जुड़ी जिम्मेदारी भी भाजपा के पदाधिकारियों को दी गई. साथ ही कार्यशाला में कहा गया कि संगठन के चुनाव में जो जिम्मेदारी पदाधिकारियों को दी गई है उसे अच्छी तरह से निभाएं.

पढ़ें: उरई नगर पालिका अध्यक्ष पर सभासद प्रतिनिधि ने की फायरिंग

जालौन के चुनाव प्रभारी कुर्सी क्षेत्र से विधायक सकेंद्र वर्मा ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा में लोकतांत्रिक प्रणाली की तरह चुनाव कराया जाता है, इसके तहत यह चुनाव 11 सितंबर से बूथ स्तर पर किया जाएगा, इसके बाद मंडल स्तर का चुनाव अक्टूबर में और नवंबर में जिलाध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी को चुन लिया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा में किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं है और परिवार बड़ा होने के कारण मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details