जालौन:केंद्र सरकार विशेष सत्र में पास कराए गए महिला आरक्षण बिल से अवगत कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी नवरात्रि पर हर जिले में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित कर रही है.इसी कड़ी में जालौन के कालपी कस्बे में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में बीजपी महिला कार्यकर्ता आपस में भिड़ गईं. महिलाएं एक दूसरे से बीच सड़क पर हाथापाई करने लगी. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, भाजपा में कोई भी इस वीडियो पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. वहीं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने X (ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा है.
उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कालपी कस्बे के एक गेस्ट हाउस में बुधवार को नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसकी अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्याक्ष उर्विजा दीक्षित ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जालौन सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा पहुंचे थे. कार्यक्रम में शामिल होने आई कुछ बीजेपी महिलाओं का कुठोंद मंडल की महिलाओं के साथ झगड़ा हो गया.