उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: BJP सांसद भूले दो गज की दूरी, बेटे की शादी में नहीं रहा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल - सांसद ने नियमों का किया उलंघन

यूपी के जालौन में बीजेपी सांसद भानु प्रताप सिंह द्वारा से केंद्र सरकार की जारी कोविड-19 गाइनलाइन को नजर अंदाज करने का मामला सामने आया है. उन्होंने बेटे के विवाह समारोह में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं.

jalaun news
सांसद के बेटे की शादी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.

By

Published : Jun 30, 2020, 9:30 AM IST

जालौन:उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार लोगों को कोविड से सुरक्षित रखने के लिए गाइडलाइन जारी की है. वहीं बीजेपी सरकार के नेता इस गाइडलाइन का मखौल उड़ा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जालौन के कौच नगर में देखने को मिला, जहां भाजपा सांसद भानु प्रताप वर्मा ने अपने बेटे की शादी में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं.

सांसद के बेटे की शादी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.

कोरोना काल में उप जिलाधिकारी ने शादी समारोह में सिर्फ पांच लोगों को शामिल होने की अनुमति दी थी. इसके बावजूद सैकड़ों लोगों को शादी में बुलाया गया, जोकि बिना मास्क के ही समारोह में नजर आए. अनलॉक-1 की शुरुआत में ही सरकार ने कोरोना से बचाव संबंधी गाइडलाइन जारी की थी.

अनलॉक-1 में रियायत देते हुए सभी लोगों को दुकानें, होटल और शादी विवाह करने की अनुमति दे दी गई थी. शादी समारोह में वर-वधू पक्ष से 30 लोग शामिल हो सकते हैं, लेकिन 12 जून को जालौन के भाजपा सांसद भानु प्रताप वर्मा ने अपने बेटे की शादी में केंद्र सरकार की जारी गाइडलाइन का पालन करना ही भूल गए.

भाजपा सांसद ने अपने बेटे की शादी उस स्थान से की, जहां जनपद में सर्वाधिक कोरोना मरीज हैं. यह इलाका कौच नगर का है, जो जिले का इस समय हॉट स्पॉट एरिया बना हुआ है. इस इलाके के उप जिलाधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने सभी को गाइडलाइन देते हुए एक पत्र जारी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details