जालौन: जिले में बिना अपनी जान की परवाह किए दिन-रात सफाई करने में जुटे सफाई कर्मियों को बीजेपी जिला अध्यक्ष ने सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों पर फूलों की वर्षा की और उन्हें अंग वस्त्र भी पहनाया.
जालौन: बीजेपी जिला अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों को अंग वस्त्र पहनाकर किया सम्मानित - जालौन बीजेपी जिला अध्यक्ष
पूरे देश में कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया जा रहा है. इसी क्रम में जालौन के बीजेपी जिला अध्यक्ष ने सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया.
कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने और उसके फैलाव को रोकने के लिए डॉक्टर, पुलिस और सफाई कर्मचारी दिन रात सेवा करने में जुटे हुए हैं. इस कारण शहर को साफ सुथरा और सैनिटाइज करने की जिम्मेदारी सफाई कर्मचारी पर सबसे ज्यादा है.
कोरोना महामारी के बीच लगातार सफाई कर्मचारी गली-मोहल्लों की साफ करने में लगे हुए हैं. बीजेपी जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के समय में सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स और पुलिस विभाग दिन रात-सेवा करने में जुटे हुए हैं. आज सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें माला पहनाया गया. इसके साथ ही अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.