उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन - protest on power tariff hikes in jalaun

जिले में बिजली बढ़ोतरी को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह ने कहा कि मांगे नहीं मानी गईं, तो किसान इससे बड़ा आंदोलन प्रदेश के हर तहसील में करेंगे.

भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Jun 27, 2019, 9:13 PM IST

जालौन: प्रदेश सरकार ने बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा है, जिसका विरोध गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन ने प्रदेश भर के सभी जिलों में किया. साथ ही सरकार को चेतावनी भी दी अगर बिजली दरों में बढ़ोतरी की जाती है, तो सरकार के खिलाफ इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन.
बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर सैकड़ों किसानों ने किया प्रदर्शन:
  • उरई मुख्यालय के तहसील गेट के बाहर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.
  • यह धरना भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें 16 सूत्रीय मांगों का प्रस्ताव रखा गया.
  • इस दौरान किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि 6 राज्यों में ट्यूबेल के लिए निशुल्क बिजली दी जाती है, जबकि यूपी में ऐसा नहीं होता.
  • उन्होंने कहा कि गत 30 जुलाई तक पंजीकृत किसानों को दी जाने वाली छूट में गैर पंजीकृत किसानों को शामिल किया जाए.
  • राजवीर सिंह ने कहा कि मांगे नहीं मानी गई तो किसान इससे बड़ा आंदोलन प्रदेश के हर तहसील में करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details