जालौन:जिले के एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत विलायां गांव में बीती रात दारोगा को शराबियों के तांडव को शांत कराना भारी पड़ गया. सूचना पर पहुंचे दारोगा को शराबियों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा. साथ में गए सिपाही ने थाना एट पुलिस को सूचना दी. आनन-फानन में 10 थानों की फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार मौके पर पहुंचे. जहां से दारोगा को छुड़ाया गया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई.
जालौन: शराबियों ने बंधक बनाकर दारोगा को पीटा - jalaun police
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में कुछ शराबियों ने दारोगा की जमकर पिटाई कर दी. शराबियों के तांडव की सूचना पर पहुंचे दारोगा को बंधक बनाकर जमकर पीटा. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया.
शराबियों ने दारोगा की पीटा.
विलायां गांव में देर रात सूचना मिली कि शराबी आपस में लड़ रहे हैं. वहीं सूचना पर पहुंचे दारोगा राम सजीवन ने लड़ाई कर रहे दो शराबियों को हिरासत में ले लिया. जहां लोगों ने अकेला समझकर दारोगा को घेर लिया और बंदी बनाकर जमकर पीटा. साथ में गए सिपाही ने जान बचाकर थाना एट को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आठ शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है.
डॉ. सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक