उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, महागठबंधन के पास पीएम पद के लिए हर तरह के चेहरे

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया है कि विपक्ष के पास पीएम पद के कई चेहरे हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 7:27 PM IST

जालौनः जालौन के उरई मुख्यालय में सपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व मंत्री इंद्रजीत सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राधिका पैलेस पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में RSS बीजेपी ने सिर्फ नफरत को बढ़ावा दिया है बल्कि एनडीए के खिलाफ बने इंडिया के नए मोर्चे पर प्रधानमंत्री पद के चेहरे के सवाल पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि हमारे पास हर अनुभव का चेहरा है. अगर किसी को महिला प्रधानमंत्री पद का चेहरा चाहिए तो वह हमारे पास है, अगर किसी को कम उम्र या बुजुर्ग या अनुभवी चेहरा चाहिए तो हमारे पास है और अभी तक जनता ने जिस चेहरे पर विश्वास जताया है उसने किसान, युवा व महिलाओं के साथ हर वर्ग के लोगों को ठगने का काम किया है.

यह बोले अखिलेश यादव.

वह बोले कि प्रधानमंत्री मोदी ने यही उरई में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था जिसकी दशा 1 साल के अंदर जर्जर हो गई है. यहां आकर बुंदेलखंड के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था किसानों की आय दुगनी कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बना रहे थे लेकिन पिछले 9 साल से आस लगाए किसान और युवा अब थक चुके हैं. इसका जवाब बीजेपी और मोदी को 2024 में मिलेगा.


अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर हिंसा के बयान को लेकर दुख जताया. उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना ने देश को शर्मशार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिससे पीड़ित महिला को न्याय मिल सके. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मणिपुर में जो कुछ हो रहा है वह भारतीय जनता पार्टी और वहां की सरकार की मिलीभगत है. उन्होंने मणिपुर को प्रयोगशाला बना दिया है और इसका इस्तेमाल वोट बढ़ाने के लिए कर रहे हैं . इस घटना के लिए सरकार और बीजेपी के लोग ही पूर्ण रूप से दोषी हैं.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पूछा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष पर आरोप लगा रही है कि उनके पास कोई प्रधानमंत्री पद का चेहरा नहीं है जिस पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पास हर उम्र और हर तजुर्बे का चेहरा है जो इंडिया को पसंद होगा. हमारे पास महिला प्रधानमंत्री का चेहरा है. युवा के रूप में चेहरा है और अनुभवी के रूप में बुजुर्ग का भी चेहरा है. अभी तक पिछले 9 साल से एक चेहरे ने राज किया है और उस चेहरे ने यहां उरई आकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था और सभी लोग देख रहे हैं कि 1 साल के अंदर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का क्या बुरा हाल हो गया है. जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. NDA की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Case में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, वजूखाने का हिस्सा छोड़कर पूरे परिसर का होगा ASI सर्वे

ABOUT THE AUTHOR

...view details