जालौन: उरई राजकीय मेडिकल कॉलेज हॉल में जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी और डॉक्टर्स के साथ डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने और समाज में इसके बचाव एवं सुरक्षा के तरीकों को युद्ध स्तर तक पहुंचाने की बात कही. वहीं, डॉक्टर ने सभी को पीपीई किट के पहनने और उसके इस्तेमाल के तौर-तरीकों को बताया.
डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने प्रशासनिक अधिकारियों और डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए बताया कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए हम लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार रहना पड़ेगा. सुरक्षा और बचाव की रणनीति अपनाते हुए गांव. गली, मोहल्लों में इसकी जानकारी उपलब्ध करानी होगी. जिसे लोग इसे हल्के में ना लेकर गंभीरता से लें ओर आने वाले नुकसान से बच सकें.
जालौन: कोरोना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग
यूपी के जालौन में कोरोना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की ट्रेनिंग हुई. इस दौरान जहां डीएम ने सभी को कोरोना से निपटने के बारे में समझाया. वहीं, डॉक्टर ने सभी को पीपीई किट के पहनने और उसके इस्तेमाल के तौर-तरीकों को भी बताया.
अधिकारी ट्रेनिंग
डीएम ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को पीपीई किट को सावधानीपूर्वक पहनने के तरीकों को आना चाहिए. जिससे कोरोना संक्रमित मरीज को लाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी हमेशा तैयार रहें.