उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: यातायात नियमों को लेकर प्रशासन हुआ सख्त - जालौन समाचार

उत्तर प्रदेश के जालौन में यातायात नियमों के पालन को लेकर सघन अभियान चल रहा है. पुलिस बिना हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों को रोककर ई चालान कर रही है.

चालान से दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों में हड़कंप

By

Published : Oct 10, 2019, 9:13 PM IST

जालौन: यातायात नियमों के पालन को लेकर पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इसके लिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस बिना हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों को रोककर ई चालान कर रही है. जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है.

चालान से दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों में हड़कंप

चालान से दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों में हड़कंप

  • नए यातायात नियमों के तहत दुपहिया वाहनों को हेलमेट और चारपहिया वाहनों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाना अनिवार्य हो गया है.
  • इसके पालन ना करने पर नए यातायात नियमों के तहत जालौन पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों का ई चालान कर रही है.
  • जिससे वाहन मालिकों में हड़कंप सा मच गया है.
  • पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जालौन पुलिस उरई शहर के प्रमुख चौराहों पर चैकिंग अभियान चला रही है.
  • जालौन पुलिस ने ई चालान के माध्यम से अभी तक तीन लाख के राजस्व की वसूली कर ली है
  • पुलिस की सख्ती के चलते वाहन स्वामियों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है

यातायात नियमों का सख्ती से पालन हो और लोग अपनी सुरक्षा को देखते हुए यातायात नियमों का पालन करें. जो लोग हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगा कर वाहन चलाते हैं, उनका ई चालान के जरिए नियम के अनुसार चालान काटा जाएगा.
-संतोष कुमार, यातायात पुलिस उपाधीक्षक

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details