उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एडीजी कानपुर ने पुलिस अतिथि गृह का किया शुभारंभ

जालोन जिले में नवनिर्मित पुलिस अतिथि गृह का एडीजी कानपुर जयनारायण सिंह ने शुभारंभ किया. इसके अलावा उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

पुलिस अतिथि गृह का किया शुभारंभ.
पुलिस अतिथि गृह का किया शुभारंभ.

By

Published : Nov 29, 2020, 4:36 PM IST

जालौन: आटा थाना परिसर में बनाए गए नवनिर्मित पुलिस अतिथि गृह का एडीजी कानपुर जयनारायण सिंह ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर शुभारंभ किया. इस मौके पर उनके साथ कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, आईजी सुभाष सिंह बघेल और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह उपस्थित रहे.

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर ने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक करते हुए आगामी चुनाव, मिशन शक्ति और वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान को तेज करने के निर्देश दिए. दो दिवसीय दौरे पर जालौन पहुंचे एडीजी कानपुर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि थाना आटा हाई-वे के किनारे मौजूद है, इसी ध्यान में रखते हुए पुलिस अतिथि गृह बनाया गया है. इससे आने-जाने वाले पुलिस अधिकारियों, गणमान्य लोगों और समाज के लोगों को जरुरत पड़ने पर मदद मिलेगी.

एडीजी कानपुर ने बताया कि सरकार की तरफ से चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत पुलिस विभाग ने सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बना दी है, जिससे महिलाओं से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र को तत्परता से संज्ञान में लेते हुए निस्तारण किया जा सके. सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि महिला अपराध से जुड़े मामलों पर किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए. थाने आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समस्या का समाधान किया जाए.

एडीजी कानपुर जयनारायण सिंह ने बताया कि इलाहाबाद झांसी स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी भी प्रकार की स्थिति के लिए हमेशा तैयार रहे. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने का प्रयास करे. यह चुनाव शिक्षकों का होता है तो बेवजह किसी भी विवाद में न आए. एडीजी कानपुर ने आईजी झांसी की मौजूदगी में सभी सीओ के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि सर्दियों को देखते हुए आपराधिक संगठन सक्रिय हो जाते हैं, इन सभी संगठनों को ध्यान में रखते हुए पुलिस पिकेट ड्यूटी को इलाकों में बढ़ाने के साथ बाहर से आने वाले व्यक्तियों या समुदायों पर पैनी नजर रखी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details