जालौनः लॉकडाउन के बाद मुंबई, गुजरात और इंदौर से लौटे मजदूर जिन्हें लखनऊ जाना था, उन्हें जालौन प्रशासन ने एहतियातन कालपी नगर में बने क्वारंटाइन सेंटर रखा है. इन्हीं सब का निरीक्षण करने एडीजी कानपुर जोन जय नारायण सिंह गुरुवार को जिले में पहुंचे. इस दौरान एडीजी ने डीएम औए एसपी के साथ मिलकर जालौन और कानपुर देहात के बॉर्डर के सुरक्षा चक्र को देखा. इस दौरान एडीजी ने एसपी को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए.
जालौन: एडीजी ने क्वारंटाइन सेंटर के साथ कई जिलों की सीमाओं का किया निरीक्षण - जालौन में कोरोना
कोविड-19 महामारी को लेकर पूरा देश अलर्ट मोड पर है. इसके लिए पुलिस प्रशासन दिन रात लोगों कि हर प्रकार से सहायता करने में लगा हुआ है. इसी क्रम में जालौन जिले में एडीजी ने बॉर्डर का निरीक्षण किया और बाहर से आने वाले लोगों के लिए सख्त निर्देश दिए.
![जालौन: एडीजी ने क्वारंटाइन सेंटर के साथ कई जिलों की सीमाओं का किया निरीक्षण adg inspection](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6914712-1039-6914712-1587658981732.jpg)
प्रदेश की सीमाएं हैं सील
एडीजी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है, इसके बावजूद गैर प्रांत से लोग वापस आकर उत्तर प्रदेश के पूर्वोत्तर जिलों में जाने के लिए इसी रास्ते का प्रयोग कर रहे हैैं. इस कारण से कानपुर देहात, जालौन और झांसी की सीमा को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. जो लोग जिस जिले में पहुंचे हैं उनको वहीं प्रशासन की तरफ से सारी सुविधाओं के साथ क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
कालपी नगर में 200 लोग क्वारंटाइन
कालपी नगर क्वारंटाइन सेंटर में 200 लोग रह रहे हैं, जिन्हें प्रशासन पूरी सुविधा प्रदान कर रहा है. इसके साथ ही कानपुर देहात से जुड़ी जालौन की सीमा को 24 घंटे निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. कोई भी व्यक्ति चोरी छुपे ना निकल पाए इसके लिए सख्त निगरानी की जा रही है. जिन लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है, उनको 14 दिन बीतने के बाद उनके गृह जनपद में भेज दिया जाएगा.