जालौन: कोविड-19 महामारी को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा है. दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. ऐसे में उन परिवारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जो प्रतिदिन कमा कर खा रहे थे.
जालौन: रोजाना 100 परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करा रहा न्यायिक विभाग
जालौन का न्यायिक विभाग, समाजसेवियों के साथ मिलकर प्रतिदिन 100 परिवारों को भोजन उपलब्ध करा रहा है, जिससे किसी भी जरूरतमंद को दिक्कत का सामना न करना पड़े.
इनकी हालत देखते हुए न्यायिक विभाग और समाजसेवी मिलकर उन जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. आज अपर जिला जज और समाजसेवियों द्वारा ऐसे परिवारों को जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई गई, जो मजदूरी करने के लिए घर के बाहर नहीं जा पा रहे हैं
अपर जिला जज अनिल यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल ने समाजसेवियों के साथ मिलकर 100 परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया. उनके द्वारा आटा, दाल, चावल, हल्दी, मसाले, तेल और नमक उपलब्ध कराने के साथ उनका हालचाल पूछा. साथ ही उन्हें बताया कि जब भी उन्हें जरूरत हो तो अवगत करा दें.
न्यायिक विभाग प्रतिदिन 100 परिवारों को भोजन उपलब्ध करा रहा है, जिससे किसी भी जरूरतमंद को दिक्कत का सामना न करना पड़े. आज जिला विद्यालय निरीक्षक और समाजसेवी के माध्यम से यह सामग्री वितरित कराई गई है.
अनिल यादव, अपर जिला जज