उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा में फिल्म सिटी बनने से रीजनल सिनेमा को मिलेगा पुनर्जन्म: अभिनेता राजा बुंदेला - बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला

यूपी के जालौन में दो दिवसीय दौरे पर आए बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने सोमवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान अभिनेता राजा बुंदेला ने कहा कि सीएम योगी के नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की योजना से बड़ी संख्या में रोजगार का अवसर खुलेगा.

बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला
बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला

By

Published : Sep 28, 2020, 6:44 PM IST

जालौन:जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने उरई विकास भवन सभागार में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की योजना से बड़ी संख्या में लोगों का रोजगार उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा लाया गया कृषि बिल किसानों के लिए वरदान साबित होगा, क्योंकि बुंदेलखंड में अपनी उपज का मूल्य तय करने से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी.

बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने कहा कि पिछले 70 सालों से किसानों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है. अब किसानों को बिचौलियों से छुटकारा मिल जाएगा. प्रेस वार्ता में बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर चल रहा है बयानबाजी पर अभिनेता राजा बुंदेला ने कहा कि वह संसद में दिए गए जया बच्चन के बयान से सहमत नहीं हैं. रवि किशन ने कोई थाली में छेद नहीं किया है. वह अपनी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

राजा बुंदेला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की योजना का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म सिटी के निर्माण से बड़ी संख्या में युवाओं और लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय भाषाओं की संस्कृति को निखारने का अवसर फिल्म सिटी के जरिए मिलेगा. फिल्म सिटी के निर्माण से यहां की भोजपुरी, अवधी, बुंदेलखंडी, ब्रज जैसी भाषाओं में फिल्में बनाई जाएंगी, जिन्हें पर्दे पर दिखाने के लिए लोकल सिनेमा थिएटर को शासन और प्रशासन की मदद से उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही यह फिल्में टैक्स फ्री रहेंगी, जिससे उत्तर प्रदेश की संस्कृति और विरासत को नए युवाओं को देखने का अवसर मिलेगा.

राजा बुंदेला ने सांसद जया बच्चन के द्वारा किए गए बयानबाजी से वह असहमत नजर आए. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में इस समय ड्रग को लेकर जो चल रहा है, उसमें शामिल लोगों के चेहरे बेनकाब होने चाहिए. रवि किशन ने आज जो मुकाम हासिल किया है, वह अपनी मेहनत और दम पर किया है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल के समर्थन में राजा बुंदेला ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नई दिल्ली से किसानों को अंतरराष्ट्रीय व्यापार करने में आसानी होगी. किसान अपने उत्पादों को दूसरे रूप से देख सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details