जालौन: जिले के कोंच कस्बे में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खिलौने की दुकान पर बैठी एक 25 साल की युवती पर दो नकाबपोश युवकों ने तेजाब फेंक दिया. तेजाब से युवती बुरी तरह झुलस गई.
मोटरसाइकिल सवार युवकों ने युवती पर जैसे ही तेजाब फेंका वैसे ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार करने के बाद हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर कर दिया.
घटना के बाद से प्रदेश सरकार का मिशन शक्ति अभियान पर भी सवाल उठ रहा है. सरेबाजार दो नकाबपोश युवको ने युवती के चेहरे पर तेजाब फेंक सरकार के महिलाओं और युवतियो की सुरक्षा के प्रति चले जा रहे अभियान को चुनौती दे दी है. घटना उरई मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर कोंच कोतवाली क्षेत्र के लाजपत नगर बाजार की है. बताया गया है कि लाजपत नगर में डॉक्टर बलराम सोनी के अस्पताल के पास लाजपत नगर की रहने वाली पीड़िता का खिलौना की दुकान है. वह अपनी दुकान पर बैठी हुई थी. उसी दौरान सफेद अपाचे बाइक से दो नकाबपोश युवक सामान खरीदने के लिए आए. सामान खरीदने के बाद जब युवती उन्हें सामान देने लगी तभी दोनों नकाबपोश युवकों ने उस युवती पर तेजाब फेंक दिया.