उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

#JeeneDo: सरेबाजार युवती के चेहरे पर फेंका तेजाब, इलाके में मचा हड़कंप - lajpatnagar market jalaun

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दो सिरफिरे युवकों ने सरेबाजार एक युवती पर तेजाब से हमला कर दिया. युवती पर तेजाब पड़ते ही वह बुरी तरह से झुलस गई. बाजार में भगदड़ की स्थिति बन गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जांच शुरू कर दी है.

सरेबाजार युवती के चेहरे पर फेंका तेजाब
सरेबाजार युवती के चेहरे पर फेंका तेजाब

By

Published : Sep 21, 2021, 6:39 PM IST

जालौन: जिले के कोंच कस्बे में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खिलौने की दुकान पर बैठी एक 25 साल की युवती पर दो नकाबपोश युवकों ने तेजाब फेंक दिया. तेजाब से युवती बुरी तरह झुलस गई.

मोटरसाइकिल सवार युवकों ने युवती पर जैसे ही तेजाब फेंका वैसे ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार करने के बाद हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर कर दिया.

घटना के बाद से प्रदेश सरकार का मिशन शक्ति अभियान पर भी सवाल उठ रहा है. सरेबाजार दो नकाबपोश युवको ने युवती के चेहरे पर तेजाब फेंक सरकार के महिलाओं और युवतियो की सुरक्षा के प्रति चले जा रहे अभियान को चुनौती दे दी है. घटना उरई मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर कोंच कोतवाली क्षेत्र के लाजपत नगर बाजार की है. बताया गया है कि लाजपत नगर में डॉक्टर बलराम सोनी के अस्पताल के पास लाजपत नगर की रहने वाली पीड़िता का खिलौना की दुकान है. वह अपनी दुकान पर बैठी हुई थी. उसी दौरान सफेद अपाचे बाइक से दो नकाबपोश युवक सामान खरीदने के लिए आए. सामान खरीदने के बाद जब युवती उन्हें सामान देने लगी तभी दोनों नकाबपोश युवकों ने उस युवती पर तेजाब फेंक दिया.

तेजाब से युवती बुरी तरह से झुलस गई. बाजार में हड़कंप मच गया और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. जबतक कोई कुछ समझ पाता वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों नकाबपोश युवक अपाचे बाइक लेकर मौके से फरार हो गए. घटना के बादम मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवती को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए पीड़िता को कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उपचार करने के बाद उसे उरई जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मौका का मुआयना किया. साथ ही घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है.

पढ़ें-अश्लील फोटो वायरल कर आनंद गिरि बदनाम करेगा, पढ़िए नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट...

ABOUT THE AUTHOR

...view details