जालौन: जिले के उरई में शादी समारोह में परिजनों के साथ शामिल होने आई 2 वर्षीय मासूम बच्ची अचानक लापता हो गई. काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए 12 घण्टे के भीतर मासूम को बरामद कर लिया. वहीं मासूम को अगवा करने वाले आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है.
जालौन: शादी से अगवा हुई 2 वर्षीय मासूम सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार - जालौन में दो वर्षीय बच्ची अगवा
उत्तर प्रदेश के जालौन में शादी के घर से लापता हुई दो वर्षीय बच्ची को पुलिस ने 12 घण्टे में खोज निकाला. वहीं बच्ची को अगवा करने वाले आरोपी भी पुलिस हिरासत में है.
![जालौन: शादी से अगवा हुई 2 वर्षीय मासूम सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5901962-thumbnail-3x2-tm.jpg)
बच्ची का किडनैपर गिरफ्तार
बच्ची का किडनैपर गिरफ्तार.
मासूम को अगवा करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित शिवानी गार्डन विवाह घर का है.
- बुधवार की रात चमारी गांव निवासी एक परिवार शिवानी गार्डन मे हो रहे शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था.
- परिजनों के साथ आई दो वर्षीय मासूम अचानक से लापता हो गई.
- परिजनों ने पहले खोजबीन की फिर पुलिस को मामले की सूचना दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाह घर में लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने विवाह घर से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें:- जालौन: CAA का विरोध कर रहीं महिलाओं की पुलिस से झड़प