उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन : एक महिला में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, अब तक 42 लोग संक्रमित - कोरोना अपडेट जालौन

जालौन जिले में कोरोना संक्रमित मरीज का एक नया मामला राजेंद्र नगर उरई से आने के बाद आंकड़ा 42 पहुंच गया. वहीं जिले में अब सिर्फ 5 मरीज ही कोरोना संक्रमित बचे हैं.

cmo jalaun
सीएमओ जालौन

By

Published : May 22, 2020, 11:47 PM IST

जालौनः उरई में शुक्रवार को एक कोरोना मरीज पाए जाने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है. प्रशासन ने संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाले 22 लोगों को होम क्वारंटाइन कर उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेज दिया है. प्रशासन ने राजेन्द्र नगर इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है.

2 संक्रमितों की हो चुकी है मौत
जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कोविड-19 से संबंधित मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि जिले में अभी तक 1430 कोरोना सैंपल जांच के लिए झांसी मेडिकल लैब भेजे गए, जिसमें से 1369 लोगों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त भी हो चुकी है. इसमें कुल 42 लोग कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. 42 संक्रमित मरीजों में 35 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं और दो मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. जिला प्रशासन ने ट्रेस और ट्रीट की रणनीति अपनाते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने में कामयाबी पाई है.


जिला प्रशासन ने शुक्रवार को मेडिकल लैब की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित एक महिला की पुष्टि की है जो राजेंद्र नगर इलाके की रहने वाली है. प्रशासन ने इलाके को पूरी तरह सील कर आवश्यक वस्तुओं को डोर स्टेप डिलीवरी कराने के लिए नंबर जारी कर दिया है. इसके साथ ही संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाले 22 लोगों को होम क्वारंटाइन कर उनका सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए झांसी मेडिकल लैब भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details