जालौनः उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राठ रोड पर स्थित ओवर ब्रिज के पास सोमवार को सड़क हादसे में एक राहगीर की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर राहगीर को टक्कर मारते हुए खाई में जा गिरा. हादसे को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को निकाला, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं ट्रैक्टर चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जालौन: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से एक की मौत, ट्रैक्टर भी खाई में पलटा - jalaun news
जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे में अज्ञात राहगीर की मौत हो गई. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है. वहीं घायल ट्रैक्टर चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा राठ रोड पर स्थित विक्रम होटल के पास का है, जहां मंडी की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर राहगीर को टक्कर मारते हुए खाई में जा गिरा. चौराहे पर भीड़ होने के कारण हादसा होते देख लोग मदद में जुट गए, लेकिन ट्रैक्टर के नीचे युवक के दबे होने के कारण उसकी मौत हो गई.
उरई कोतवाली पुलिस टीम ने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रैक्टर के नीचे दबे होने के कारण युवक की मौत हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक राहगीर लग रहा है और उसका बैग दूर बरामद हुआ है, जिसके आधार पर उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. मृतक स्थानीय न होने के कारण इसकी शिनाख्त में देरी हो रही है. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पप्पू की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.