जालौन: उरई कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक कार गैराज में गुरुवार तड़के अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में आने से गैराज में खड़ी 4 कार सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटें देख घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आसपास के लोगों ने पुलिस और अग्निशमन को सूचना दी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जनपद जालौन में उरई कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड में एक कार गैराज में भीषण आग लग गई. गैराज में रखे गैस सिलेंडर फटने लगे. इससे आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया. आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.