जालौन: 9 हज़ार करोड़ की धनराशि से बहेगी बुंदेलखंड में विकास की धारा - बुंदेलखंड का विकास
उत्तर प्रदेश में जालौन के सर्किट हाउस में हुई मीटिंग में बुंदेलखंड को विकसित करने की बात की गई. मीटिंग में बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला और बुंदेलखंड विकास बोर्ड के मुख्य सदस्य शंभू दयाल मौजूद रहे.
बुंदेलखंड में विकास की धारा
जालौन:जिले को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सीएम योगी ने बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन किया. बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने बताया कि बुंदेलखंड को विकास के रास्ते पर लाने के लिए नौ हजार करोड़ की धनराशि प्रदान की गई है.
- बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला सर्किट हाउस में मौजूद रहे.
- सर्किट हाउस में उन्होंने पार्टी के सदस्यों और बुंदेलखंड विकास बोर्ड के मुख्य सदस्य शंभू दयाल से मुलाकात की.
- बुंदेलखंड विकास बोर्ड जनता के लिए वकील और सरकार के लिए डाकिया के तौर पर काम कर रहा है.
- जनता की समस्याओं और विकास कार्यों को सरकार के पास पहुंचा कर निराकरण की पैरवी करना इस बोर्ड का दायित्व है.
- बुंदेलखंड के विकास के लिए बहुत काम करने की जरूरत है.
- बुंदेलखंड के युवाओं के लिए स्पोर्ट्स अकैडमी बनाने की राह खोली जा रही है.
- बुंदेलखंड के चित्रकूट में एयरपोर्ट का काम शुरू हो गया है.
- बोर्ड ने मुख्यमंत्री से साहित्य कला संस्कृति और विभिन्न विधाओं के लिए नेशनल परफॉर्मिंग आर्ट सेंटर खोलेने की मांग की है.