जालौन:जिले में कोविड-19 महामारी के संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मंगरोल में प्रशिक्षण ले रहे 55 पुलिसकर्मी सहित 72 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिला प्रशासन ने सभी पुलिसकर्मियों को एल-1 हॉस्पिटल जमुना पैलेस में भर्ती कराया है. साथ ही पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में मौजूद 300 कर्मियों का कोरोना टेस्ट करने के आदेश दे दिए हैं. ट्रेनिंग सेंटर को सील कर सैनिटाइजिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
जिला प्रशासन ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 55 मामले पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मंगरोल कालपी से आए हैं. मंगरोल पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 202 पीएसी के जवान पिछले 6 महीने से प्रशिक्षण ले रहे थे. कोरोना काल शुरू होने के बाद किसी भी कर्मचारी को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मंगरोल के बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. जिला प्रशासन ने सैंपल टेस्टिंग कराई तो 55 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित निकले. वहां रह रहे सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने का आदेश दिया गया है.
जालौन: 55 पुलिसकर्मी सहित 72 कोरोना पॉजिटिव, ट्रेनिंग सेंटर सील
उत्तर प्रदेश के जालौन में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मंगरोल में प्रशिक्षण ले रहे 55 पुलिसकर्मी सहित 72 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन कर 58 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
58 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे
इसके अलावा एक व्यक्ति जिला कारागार उरई, 4 व्यक्ति माधौगढ़ तहसील और 10 लोग अलग-अलग जगह से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिला प्रशासन ने बताया कि जनपद में निरंतर पूल टेस्टिंग कराई जा रही है. स्वास्थ्य और क्वालिटी टीम को कांटेक्ट रेसिंग में लगा दिया गया है. संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन कर 58 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
सैनिटाइजेशन का कार्य जारी
जिला प्रशासन ने बताया उरई नगर के साथ जिले में 10 नए कंटेनमेंट जोन बनाए जाने हैं, जिसमें फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सैनिटाइज करवाया जा रहा है. पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मंगरोल, जिला जेल कारागार उरई में नगर पालिका और फायर ब्रिगेड की टीम सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू करवा दिया गया है.