उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: बर्बाद हुई फसल पर किसानों को 7 करोड़ रुपये की धनराशि जारी - jalaun news

जालौन जिले में दैवीय आपदा में ओलावृष्टि के कारण 35 किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी. सर्वे कराकर 7 करोड़ 90 लाख रुपये की मांग शासन से की गई थी. दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति ने प्रेस वार्ता करते हुए यह धनराशि जल्द से जल्द किसानों तक पहुंचा दिए जाने की जानकारी दी.

etv bharat
बर्बाद हुई फसल पर दैवीय आपदा के तहत किसानों को 7 करोड़ रुपये की धनराशि जारी

By

Published : Feb 6, 2020, 8:23 PM IST

जालौन: जिले में ओलावृष्टि के कारण 35 गांव के किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी. इसके लिए प्रशासन ने सर्वे कराकर 7 करोड़ 90 लाख रुपये की मांग शासन को भेजी थी. शासन ने संज्ञान लेते हुए धनराशि जारी कर किसानों को राहत प्रदान कर दी है. अब यह धनराशि किसानों को जल्द से जल्द उनके खातों में दैवीय आपदा का पैसा पहुंचा दिया जाएगा. दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति, रणविजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

बर्बाद हुई फसल पर दैवीय आपदा के तहत किसानों को 7 करोड़ रुपये की धनराशि जारी.
उरई मुख्यालय के सर्किट हाउस में दैवीय आपदा प्रबंधन समिति के सभापति रणविजय सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जालौन में दिसंबर माह के दौरान बारिश और ओलावृष्टि के कारण 33 गांव के किसानों की फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गई थी. इस दैवीय आपदा से राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने शासन से राहत की मांग की गई थी, लेकिन राहत पैकेज न मिलने पर झांसी, ललितपुर, जालौन की एमएलसी रमा निरंजन द्वारा अनशन की बात कही गई थी.

इसे भी पढ़ें:-सीतापुर: दरी फैक्ट्री में गैस रिसाव से 7 की मौत

जिला प्रशासन ने उन्हें अनशन न करने के लिए मना लिया और सर्वे कराकर 7 करोड़ 90 लाख रुपये की धनराशि का खाका शासन को भेजा था. जिस पर दैवीय आपदा प्रबंधन समिति के सभापति ने जांच कराकर शासन के द्वारा पैसा रिलीज कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि यह धनराशि जल्द से जल्द किसानों के खातों में पहुंच जाएगी. जिससे किसानों की हुई क्षति की पूर्ति की जा सके. इसके अलावा देवी आपदा प्रबंधन के तहत सर्पदंश, बिजली गिरने से हुई मौत में मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा धनराशि की प्रगति रिपोर्ट के बारे में भी अधिकारियों से बात की.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details