उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - police encounter in jalaun

उत्तर प्रदेश के जालौन में पुलिस चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश और एक सिपाही घायल हो गया. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

मुठभेड़ में  50 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल.

By

Published : Oct 8, 2019, 6:25 PM IST

जालौनः जिले की माधौगढ़ पुलिस और 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही और 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घायलावस्था में इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच में जुट गए है.

मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल.

50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

  • मामला जिले के माधौगढ़ कोतवाली के महाराजपुरा इलाके का है.
  • जहां सोमवार की रात माधौगढ़ पुलिस चेकिंग कर रही थी.
  • चेकिंग के दौरान मध्य प्रदेश की तरफ से बाइक से रहा एक शख्स पुलिस की चेकिंग को देख अचानक फायरिंग करने लगा.
  • जबाबी फायरिंग के दौरान सिपाही अजय प्रताप सिंह और बदमाश घायल हो गया.
  • पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश जितेंद्र सिंह परिहार निकला.
  • इनामी बदमाश कभी सीबीआई बनकर लोगों से ठगी करता था तो कभी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को अपना शिकार बनाता था.
  • आरोपी बदमाश के खिलाफ लूट, गैंगस्टर, फिरौती मांगने और ठगी के कई मामले दर्ज हैं.

चेकिंग के दौरान बदमाश फायरिंग करने लगा था और जवाबी फायरिंग में बदमाश और एक सिपाही घायल हो गया. फिलहाल सिपाही और बदमाश का इलाज कराया जा रहा है. बदमाश 50 हजार रुपये का इनामी बताया जा रहा है.
-डॉ. सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details