जालौन: उत्तर प्रदेश में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. आये दिन प्रदेश में चोरियां हो रही हैं. जिसके चलते ग्रामवासी दहशत में हैं. जालौन जिले में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. असलहा लगाये चोरों ने सर्राफा व्यापारी के घर को निशाना बनाते हुए एक करोड़ रुपये का सोना और चांदी के आभूषणों को लूट लिया. चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुठौंद पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी.
घटना उरई मुख्यालय से कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मदारीपुर की है. बताया गया है कि इस क्षेत्र के सबसे बड़े सर्राफा व्यापारी कृष्ण मुरारी के घर रात में चोरों ने हथियारों का सहारा लेते हुए देर रात करोड़ों रुपये के सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया.
चोरों ने गैस कटर के माध्यम से पहले दरवाजे को काटा और फिर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को पीछे की तरफ घुमाते हुए घर में प्रवेश किया और सोने-चांदी के करोड़ों रुपये की बैग लेकर फरार हो गये. तड़के सुबह इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही कुठौंद पुलिस अधीक्षक रवि कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
50 किलो चांदी और 1 किलो लूट ले गए सोना