उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन में मिले 47 नए कोरोना मरीज, अयोध्या ड्यूटी से लौटे 3 सिपाही भी संक्रमित - जालौन स्वास्थ्य विभाग

यूपी के जालौन में पिछले 24 घंटे में 47 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इनमें अयोध्या ड्यूटी से लौटे तीन सिपाही भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 346 हो गई है.

etv bharat
मेडिकल कॉलेज.

By

Published : Aug 11, 2020, 4:44 AM IST

जालौन: जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. उरई मुख्यालय के जिला विकास अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विकास भवन परिसर को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है. विकास भवन की बिल्डिंग में 25 विभागों के कार्यालय है, जहां 400 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं.

विकास भवन में अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. जिलाधिकारी ने 31 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. साथ ही विकास भवन को 3 दिन के लिए पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि विकास भवन के ग्राम विकास विभाग की महिला अधिकारी डीडीओ को कोरोना होने के बाद वहां काम कर रहे 25 विभागों के कर्मचारियों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. साथ ही परिसर को सील कर सैनिटाइज करवाया जा रहा है. विकास भवन में आने वाले सभी कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित किया गया है. इसके अलावा कर्मचारियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में अधिकतर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट और तहसील के कर्मचारी हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए विभागों के अधिकारियों सहित 31 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है.

नए हॉटस्पॉट एरिया हुए सील

जिला प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि जिले में पिछले 24 घंटो में 47 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने के बाद प्रशासन ने रेंडमली चेकिंग की टीम को बढ़ा दिया है. पुलिस विभाग से अयोध्या ड्यूटी पर गए 22 सिपाही में से तीन सिपाही कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिला प्रशासन ने ड्यूटी से लौटे सभी कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही उरई में चार नए हॉटस्पॉट एरिया बनाकर इलाके को सील कर दिया गया है. जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 346 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details