उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत - जालौन ताजा खबर

यूपी के जालौन में शनिवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुईं घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं जिले में घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

etv bharat
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं में 4 लोगों की मौत

By

Published : Jul 11, 2020, 4:27 PM IST

जालौन: जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुईं घटनाओं में 4 लोगों ने अपनी जान गवां दी. पहली घटना उरई कोतवाली की है. जहां युवक ट्रेन के आगे आ गया और मौके पर उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना नेशनल हाईवे-27 पर झांसी से कानपुर की तरफ आ रही पिकअप लोडर पलटने से चालक की मौत हो गई. वहीं तीसरी घटना माधौगढ़ थाना क्षेत्र की है. जहां एक युवक ने कुएं में कूदकर मौत को गले लगा लिया. चौथी घटना गोहन थाना क्षेत्र की है. जहां युवक जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था और पैर फिसलने से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.

जिले में घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते कुछ घंटों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विनिया फाटक के पास की है. जहां सुबह एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर ली. पुलिस युवक की शिनाख्त में लगी हुई है. रनिया पाठक के आसपास के इलाके रहने वाला युवक बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक परिजनों की पहचान नहीं हो पाई है

दूसरी घटना एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत झांसी कानपुर नेशनल हाईवे-27 की है. जहां फल से लदी हुई पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके नीचे दबने से चालक की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई पिकअप को कब्जे में लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक सुरेंद्र राठौर तुलसी नगर उरई का रहने वाला था.

तीसरी घटना माधोगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मैथिली शरण मोहल्ले की है. यहां का रहने वाला एक युवक सुन्ना लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. तभी अचानक उसने अपने घर के पास के कुएं में छलांग लगा दी. शोरगुल सुन परिजनों ने युवक को कुएं में डूबते देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने युवक को कुए के अंदर से बाहर निकलवाया. तब तक काफी देर हो चुकी थी. बेहोश युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

चौथी घटना गोहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुरसंडा गांव की है. यहां गांव का रहने वाला बृजनंदन खेत में लगे जामुन के पेड़ पर चढ़ा हुआ था. पैर फिसलने से नीचे गिर गया. आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details