जालौन:जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस महामारी के ताजा आंकड़ों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. जिला कारागार उरई में 29 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कैदियों के साथ कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. जिला प्रशासन ने सभी कैदियों को एल्बम अस्पताल जमुना पैलेस में भर्ती करा दिया है. वहीं प्रशासन ने इन कैदियों के संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों और कर्मचारियों को क्वारंटाइन करा दिया है और उनका टेस्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही उरई नगर पालिका अध्यक्ष के अलावा एनसीसी बटालियन के दो कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 304 पहुंच गई है जिसमें 9 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है.
जालौन: जिला जेल में 29 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव - jalaun jail corona update
उत्तर प्रदेश के जालौन जिला जेल में 29 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने सभी कैदियों को एल्बम अस्पताल जमुना पैलेस में भर्ती कराया है. वहीं इनके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
जिला प्रशासन ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
जिला प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि जिले में कुल 40 नए मामले सामने आए हैं. इसमें 29 व्यक्ति उरई जेल के कैदी हैं, जबकि अन्य मामले उरई कोच और जालौन तहसील से आए हैं. जिला प्रशासन ने अवगत कराया कि जनपद में निरंतर पूल टेस्टिंग कराई जा रही है, जिसमें उरई के नगर पालिका अध्यक्ष की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सुशील नगर की रहने वाली एक महिला और एनसीसी बटालियन के दो कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य और क्वालिटी टीम को कांटैक्ट ट्रेसिंग में लगा दिया है. संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन कर 58 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.
जिला प्रशासन ने दी जानकारी
जिला प्रशासन ने बताया कि उरई नगर के साथ जिले में 10 नए कंटेनमेंट जोन बनाए जाने हैं. इनमें फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सैनिटाइज करवाया जा रहा है. साथ ही जिला जेल कारागार उरई में नगरपालिका और फायर ब्रिगेड की टीम सैनिटाइजिंग का कार्य कर रही है.